LIC हाउसिंग फाइनेंस ने लिया सुभाष चंद्रा की एक प्रॉपर्टी पर कब्जा, नहीं किया था 570 करोड़ रुपए का पेमेंट

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 10:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा की एक प्रॉपर्टी पर 'सांकेतिक कब्जा' हासिल कर लिया है। बिजनस टुडे की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने चंद्रा द्वारा 570 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान न करने के चलते प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस द्वारा दिए गए एक विज्ञापन के अनुसार जिस प्रॉपर्टी पर कब्जा लिया गया है, वह मुंबई के चर्चगेट एरिया में बैकबेय रिक्लेमेशन एस्टेट में एक प्लॉट है।

कंपनी ने दिसंबर 2021 में जारी किया था डिमांड नोटिस

विज्ञापन में आगे बताया गया कि LIC हाउसिंग फाइनेंस ने 13 दिसंबर 2021 को एक डिमांड नोटिस जारी किया था। इसमें उधारकर्ताओं- वसंत सागर प्रॉपर्टीज और पैन इंडिया इंफ्राप्रोजेक्ट्स के साथ ही गारंटर सुभाष चंद्रा को 60 दिनों के भीतर लगभग 570 करोड़ रुपए की कुल राशि वापस करने के लिए कहा गया था।

संपत्ति का सौदा नहीं करने की दी चेतावनी

LIC हाउसिंग फाइनेंस द्वारा अखबार में प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया, 'उपरोक्त उधारकर्ताओं/गारंटरों द्वारा राशि वापस न करने के कारण, उपरोक्त उधारकर्ताओं/गारंटरों को विशेष रूप से और आम जनता को यह सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता ने सेक्युरिटाइजेशन (एनफोर्समेंट) नियम, 2002 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नीचे वर्णित एसेट्स का 'सांकेतिक कब्जा' ले लिया है।' ऋणदाता ने वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण एवं प्रतिभूति ब्याज अधिनियम, 2002 के तहत संपत्ति का प्रतीकात्मक कब्जा ले लिया है। विशेष रूप से उधारकर्ताओं और गारंटरों एवं आम जनता को संपत्ति के साथ सौदा नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News