ऑपरेशन क्‍लीन मनीः 60 हजार लोगों को नोटिस भेजेगा CBDT

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्लीः इनकम टैक्‍स डि‍पार्टमेंट की कालेधन के खिलाफ मुहिम जारी है। विभाग ने नोटबंदी के बाद काले धन का पता लगाने के लि‍ए ऑपरेशन ‘क्‍लीन मनी’ के दूसरे फेज को लांच कि‍या है। इसके तहत 60 हजार लोगों को नोटि‍स भेजा जाएगा। सी.बी.डी.टी. के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग को नोटबंदी के बाद 9 हजार 334 करोड़ रुपए की अघोषित आय की जानकारी हाथ लगी है। ये अघोषित आय नोटबंदी के बाद यानि 8 नवंबर 2016 से लेकर 28 फरवरी, 2017 के दौरान जमा की गई है।

60 हजार से ज्‍यादा लोगों की पहचान की
सी.बी.डी.टी. ने कहा कि‍ 60 हजार से ज्‍यादा लोगों की पहचान की गई है। इसमें 1,300 हाई रि‍स्‍क लोग शामि‍ल हैं, जि‍न्‍होंने नोटबंदी के दौरान अत्‍याधि‍क मात्रा में नगद का लेनदेन कि‍या है। सी.बी.डी.टी. ने कहा कि‍ ऐसे लोगों की जांच की जाएगी। ऑपरेशन क्‍लीन मनी के दूसरे फेज के तहत 6,000 हाई वैल्‍यू प्रॉपर्टी पर्चेज ट्रांजैक्‍शन और 6,600 वि‍देशों में भेजे पैसों के मामले सामने आए हैं। इन सभी मामलें में लोगों से जवाब मांगा गया था। इसमें से जि‍न्‍होंने जवाब नहीं दि‍या है उनसे पूछताछ की जाएगी। एक सीनि‍यर अधि‍कारी ने कहा कि‍ संदेह वाले कैश डि‍पॉजि‍ट की पहचान करने के लि‍ए एडवांस डाटा एनालि‍टि‍क्‍स का प्रयाग कि‍या गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News