Waaree Energies IPO में आज पैसा लगाने का आखिरी मौका, GMP से मिल रहा मजबूत लिस्टिंग का संकेत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 12:51 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः सोलर एनर्जी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के IPO को धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है। आईपीओ के आखिरी दिन तक करीब 10 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। सोलर पीवी मॉड्युल बनाने वाली कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए करीब 4000 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसके लिए प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है। निवेशकों को हर लॉट में 9 शेयर मिलेंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 अक्टूबर को हो सकता है।

वारी एनर्जीज आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस (तीसरे दिन)

कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
QIBs 1.82
NIIs 24.75
रिटेल 6.69
कर्मचारी 3.30
कुल 9.19

आईपीओ पर ब्रोकरेज की राय

वारी एनर्जीज के आईपीओ पर ब्रोकरेज फर्म ने भी स्ट्रैटेजी दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म केआचोकसी ने आईपीओ पर सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। ताजा नोट में ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी घरेलू रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में खासकर सोलर पीवी मॉड्युल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूत स्थिति में है। कंपनी घरेलू और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के लिहाज हाई-क्वालिटी के सोलर मॉड्युल बनाती है।

वारी एनर्जीज आईपीओ

21 से 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 1427 से 1503 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 9 शेयर
आईपीओ साइज: 4,321.44 करोड़ रुपए
फ्रेश इश्यू: 3,600 करोड़ रुपए
ओएफएस: 721.44 करोड़ रुपए
न्यूनतम निवेश: 13,527 शेयर

ग्रे मार्केट में धांसू लिस्टिंग के संकेत

वारी एनर्जीज का शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम में धमाकेदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। अलग-अलग प्लैटफॉर्म से एकट्ठे आंकड़ों के मुताबिक शेयर 2878 रुपए के भाव पर लिस्टिंग संकेत दे रहा है जबकि प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपए है। यह आईपीओ के जबरस्दत डिमांड को दर्शा रहा है।

आईपीओ फंड का कहां होगा इस्तेमाल

मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा आईपीओ डॉक्युमेंट्स के मुताबिक फंड का इस्तेमाल ओडिशा में 6 जीडब्ल्यू इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्युल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए होगा। साथ ही स्वामित्व वाली सहायक कंपनी संगम सोलर वन प्राइवेट लिमिटेड के लिए होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News