लेम्बोर्गिनी ने भारत में लांच की Huracan RWD स्पाइडर

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्लीः इतालवी लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी लोकप्रिय कार हुराकान आर.डब्लयू.डी. स्पाइडर को भारत में लांच कर दिया है। इस रियर व्हील ड्राइव पर काम करने वाली कार की कीमत 3.45 करोड़ रुपए रखी गई है। यह कार कंपनी के मौजूदा मॉडल लेम्बोर्गिनी हुराकान एल.पी. 580-2 से मिलता जुलता है, लेकिन इस कार में रिफाइन इंजन के साथ बेहतरीन सॉफ्ट टॉप रूफ दी गई है जो खुलने में सिर्फ 17 सेकंड्स का समय लेगी। इस कार में W-शेप्ड एल.ई.डी. डेटाइम रनिंग लाइट्स, मस्कुलर बम्पर, थ्री मैसिव एयर इनटेक्स, टेल-माउंटेड रियर स्पॉइलर और 19 इंच साइज के कारी सिल्वर एलाय व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन
कार में 5.2-लीटर का V10 इंजन लगा है जो 580 बी.एच.पी. की पावर और 540 एन.एम. का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड तक पहुंचने में महज 3.6 सेकंड का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 319 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसे चार महीनों के वेटिंग पीरियड के बाद उपलब्ध किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News