स्‍पोर्ट्स कार के जुनून ने कर दिया कमाल, बना डाली खुद की ''लेम्‍बोर्गिनी''

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 02:04 PM (IST)

कोसोवोः कई युवाओं का सपना होता है कि उनके पास खुद की स्‍पोर्ट्स कार हो लेकिन कुछ ही लोगों का सपना साकार होता है। कोसोवो के रहने वाले ड्रिटन सेलमानी ने खुद की लग्‍जरी स्‍पोर्ट्स कार लेम्‍बोर्गिनी बनाकर अपना यह सपना साकार कर लिया है। 

स्‍पोर्ट्स कार लवर ड्रिटन सेलमानी हमेशा एक शानदार स्‍पोर्ट्स कार चाहते थे लेकिन वह उसका खर्चा वहन नहीं कर सकते थे। उनके पास अगर कुछ था तो एक वर्कशॉप और मेटल की वेल्‍डिंग और बेडिंग का टैलेंट। बस फ‍िर क्‍या था इस शख्‍स ने अपनी खुद की एक 'लेम्‍बोर्गिनी' कार बना डाली।

पूर्वी कोसोवा शहर के जिलान के रहने वाले ड्रिटन ने एक सैकेंड हैंड मित्‍सुबिशी एलिप्‍स, मित्‍सुबिशी गालेंट और अन्‍य कारों के पार्ट्स लेकर इस सपने को पूरा किया। उसे इस कड़ी में एक साल लग गया लेकिन उसकी मेहनत और लगन का परिणाम था लेम्‍बोर्गिनी रेवेंतों की प्रतिकृति। यह ब्‍लैक और रेड स्‍ट्रीप्‍स वाली स्‍पोर्ट्स कार अल्‍बानियाई नैशनल फ्लैग के रंग का प्रतीक नजर आ रही थी। 

ड्रिटन के मुताबिक इस कार को उसके दोस्‍तों और परिवार ने खुले दिल से स्‍वीकार किया और जब राइड के लिए ले गए तो सबको मजा आ गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News