एलएंडटी को ओमान में होटल, आवास निर्माण का 2,500 करोड़ रुपए का ठेका

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 09:59 PM (IST)

नई दिल्लीः इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओमान इकाई को मस्कट में होटल और आवास निर्माण का एक बड़ा ठेका मिला है। परियोजना के वर्गीकरण के हिसाब से यह अनुबंध 1,000 करोड़ रुपए से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘एलएंडटी ओमान के भवन और कारखाना कारोबार को ईगल हिल्स, मस्कट से मैंडरीन ओरियंटल, मस्कट का ठेका मिला है। ठेके के तहत कंपनी को मैंडरीन ओरियंटल, मस्कट में मैंडरीन ओरियंटल होटल मस्कट और आवासों का निर्माण करना है।'' एलएंडटी की ओमान इकाई 150 कमरों के होटल के साथ ब्रांडेड आवास की 156 इकाइयों का निर्माण करेगी। साथ ही कंपनी 1,622 वर्गमीटर में खुदरा क्षेत्र, पोडियम और बेसमेंट का भी निर्माण करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News