ओल्ड म्युचुअल की हिस्सेदारी खरीदेगा कोटक महिंद्रा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 05:24 PM (IST)

मुंबईः कोटक महिंद्रा बैंक जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में ओल्ड म्युचुअल की 28 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,293 करोड़ रुपए में करेगी जो नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा। कोटक लाइफ इस लेनदेन के बाद कोटक महिंद्रा समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई बन जाएगी। 31 मार्च 2017 के अनुसार कोटक लाइफ की शुद्ध हैसियत 1,825 करोड़ रुपए थी। कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष (परिसंपत्ति प्रबंधन, बीमा एवं अंतरराष्ट्रीय कारोबार) गौरांग शाह ने कहा कि इस लेनदेन के आधार पर ओल्ड म्युचुअल कोटक लाइफ का एंटरप्राइज मूल्यांकन 4,972 करोड़ रुपए होगा। उन्होंने बताया कि लेनदेन को पूरा होने में करीब 3 महीने लग सकते हैं।

ओल्ड म्युचुअल ऐसे समय में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है जब केंद्र सरकार ने भारतीय बीमा कंपनियों में विदेशी शेयरधारिता की सीमा को बढ़ाकर 49 फीसदी कर दिया है। ओल्ड म्युचुअल ने 2001 के बाद संयुक्त उद्यम में 185 करोड़ रुपए का निवेश किया है। शाह ने कहा कि उसके मूल्यांकन के आधार पर निवेश पर रिटर्न सीएजीआर का 15.3 फीसदी रहा। 31 मार्च 2017 के अनुसार, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस का कुल नया कारोबारी प्रीमियम 2,840 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के 2,210 करोड़ रुपये के मुकाबले 29 फीसदी अधिक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News