Kotak Mahindra Bank के मुनाफे में 40.3% की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 40.3 फीसदी बढ़कर 976.5 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 696 करोड़ रुपए रहा था।

स्टैंडअलोन ब्याज आय
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की स्टैंडअलोन ब्याज आय 16.4 फीसदी बढ़कर 2161.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की स्टैंडअलोन ब्याज आय 1857 करोड़ रुपए रही थी।

ग्रॉस-नेट NPA
तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन ग्रॉस एन.पी.ए. 2.42 फीसदी से बढ़कर 2.59 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन नेट एन.पी.ए. 1.07 फीसदी से बढ़कर 1.26 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News