करुड़ वैश्य बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा 70% घटा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के करुड़ वैश्य बैंक का चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत घटकर 21.20 करोड़ रुपए रह गया। डूबा कर्ज बढऩे की वजह से बैंक का मुनाफा घटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 71.49 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,702.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,647.17 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 8.49 प्रतिशत पर पहुंच गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5.94 प्रतिशत थीं। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 4,055.73 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,663.32 करोड़ रुपए था। 

समीक्षाधीन अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए 4.99 प्रतिशत या 2,295.60 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 3.88 प्रतिशत या 1,698.92 करोड़ रुपए था। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात 56.09 प्रतिशत रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News