कर्नाटक ने 26,659 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी, 13,341 लोगां को मिलेगी नौकरियां

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 01:26 PM (IST)

बेंगलुरूः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में राज्य की उच्च स्तरीय मंजूरी समिति (एसएचएलसीसी) की सोमवार को हुई बैठक में कुल 26,659 करोड़ रुपए की निवेश संभावना वाली पांच परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई। इससे 13,341 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। समिति की 55वीं बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, उनमें एलेस्ट प्राइवेट लि. के दो प्रस्ताव शामिल हैं। इसके तहत हुबली/धरवाड़ में 14,255 करोड़ रुपए की लात से 85 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र लगाया जाना है। इससे 867 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। 

दूसरा प्रस्ताव 6,339 करोड़ रुपए के निवेश से 88 एकड़ जमीन पर लिथियम ऑयन सेल और बैटरी विनिर्माण इकाई लगाने का है। इससे 1,804 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा हुनेट प्राइवेट लि. के 1,825 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। कंपनी चिक्काबल्लापुर जिले के बागेपल्ली तालुक में लिथियम बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के संयंत्र लगाएगी। इसके लिए कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड ने 300 एकड़ जमीन का आबंटन किया है। इस परियोजना में 2,210 लोगों को काम मिलने की उम्मीद है। 

समिति ने मिराकुलुम ग्रीन पावर प्राइवेट लि. के 1,290 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। कंपनी देवनगेरे जिले के जगालुर तालुक के गांवों में 700 एकड़ जमीन पर 110 मेगावाट क्षमता के हाइब्रिड पवन सौर बिजली परियोजना लगाएगी। इससे 2,820 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। साथ ही सनाली पावर प्राइवेट लि. के 2,9950 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। कंपनी देवनगेरे जिले के जगालुर तालुक के गांवों में 1,710 एकड़ जमीन पर पवन, सौर बिजली परियोजनाएं लगाएगी। इससे 5,640 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News