JSW स्टील का एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन अगस्त में मामूली बढ़कर 23.16 लाख टन पर

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 12:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का अगस्त में एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन एक प्रतिशत बढ़कर 23.16 लाख टन हो गया है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी का एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन 22.86 लाख टन रहा था। जेएसडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “एकीकृत कच्चे इस्पात उत्पादन में सालाना आधार पर एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है।” 

कंपनी ने अपने भारतीय परिचालन से अगस्त में 22.49 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। यह पिछले वर्ष इसी महीने के 22.15 लाख टन से दो प्रतिशत अधिक है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा, “भारतीय परिचालन में मासिक कच्चे इस्पात का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में दो प्रतिशत अधिक रहा तथा क्षमता उपयोग 91 प्रतिशत रहा।” 

जेएसडब्ल्यू स्टील अमेरिका- ओहियो ने समीक्षाधीन माह में 0.67 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया, जो अगस्त, 2023 में उत्पादित 0.71 लाख टन की तुलना में कम है। जेएसडब्ल्यू स्टील, 24 अरब डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू समूह का प्रमुख कारोबार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News