Big Discounts on cars: कार खरीदने का शानदार मौका, इन कारों पर मिल रहा है ₹2 लाख तक का डिस्काउंट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 05:42 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः त्यौहार भले ही खत्म हो चुके हों लेकिन कार कंपनियों के ऑफर्स अभी भी जारी हैं। अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है। साल के अंत तक पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनियां भारी डिस्काउंट्स और ऑफर्स दे रही हैं।
इंडस्ट्री के आंकड़ों की मानें तो इस नवंबर महीने में करीब 3,25,000 से 3,30,000 पैसेंजर कारें डीलर्स के पास भेजी गई हैं। हालांकि वाहन प्लेटफॉर्म पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के पहले 20 दिनों में सिर्फ 1,75,660 गाड़ियां की ही रिटेल बिक्री हुई है यानी की डीलर्स के पास अभी भी भारी स्टॉक डीलर्स के पास बचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Gold Price को लेकर Goldman Sachs ने बढ़ाई लोगों की चिंता, इस लेवल तक पहुंचेगा सोना
फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन यानी FADA का कहना है कि डीलर्स के पास 75-80 दिनों का इन्वेंट्री स्टॉक पड़ा हुआ है, जिसकी वैल्यू लगभग 75,000 करोड़ रुपए है। यही वजह है कि कंपनियां अब नए-नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं ताकि इस स्टॉक को जल्द से जल्द क्लियर किया जा सके।
डिस्काउंट का कारण
S&P ग्लोबल मोबिलिटी के पुनीत गुप्ता ने कहा, 'पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए साल के अंत में छूट देना एक आम रणनीति है। हालांकि इस बार डीलर्स के पास काफी अधिक, लगभग 65-70 दिनों का स्टॉक बचा हुआ है। इसकी वजह से कार कंपनियों ने आक्रामक रूप से डिस्काउंट्स देना और कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। ये समय आपके लिए नई कार खरीदने का शानदार मौका हो सकता है।'
जानते हैं कि कौन से ब्रांड्स पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं...
मारुति सुजुकी
मारुति के एरीना शोरूम्स में ऑल्टो K10, वैगनआर (WagonR), सीलेरियो (Celerio) और एसप्रेसो (S-Presso) पर 20,000 से 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Swift पर 25,000 से 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर है। साथ ही 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 2,100 से 2,300 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
नेक्सा शोरूम्स
- इग्निस: 40,000-50,000 रुपए
- बलेनो: 35,000-45,000 रुपए
- फ्रॉन्क्स: 30,000-35,000 रुपए
- सियाज: 20,000 रुपए
- XL6: 20,000 रुपए
- ग्रैंड विटारा: 25,000-50,000 रुपए
- Jimny SUV: 1.95 लाख रुपए तक की छूट
- एक्सचेंज बोनस: 10,000-15,000 रुपए, कॉरपोरेट डिस्काउंट: 3,100 रुपए तक
हुंडई मोटर्स
- Grand i10 Nios: 35,000-45,000 रुपए
- Aura: 20,000 रुपए
- i20: 20,000-45,000 रुपए
- Exte (चुनिंदा वेरिएंट): 20,000-30,000 रुपए
- वेन्यू: 45,000-50,000 रुपए
- वर्ना: 70,000 रुपए तक की छूट
- टक्सन: 50,000 रुपए
- Ioniq 5 e-SUV: 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट
टाटा मोटर्स
कंपनी अल्ट्रोज और पंच (ICE वर्जन) पर 25,000 रुपए और 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी टियागो हैचबैक, टिगोर सेडान और नेक्सन SUV अब ICE वर्जन के लिए क्रमशः 4.99 लाख रुपए, 5.99 लाख रुपए और 7.99 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर भी खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 रुपए से कम में रॉकेट बन रहा यह पेनी स्टॉक, निवेशकों को दे रहा शानदार रिटर्न
महिंद्रा एंड महिंद्रा
- बोलेरो नियो: 70,000 रुपए
- स्कॉर्पियो N: 50,000 रुपए
- थार 4x4: 1.25 लाख रुपए तक
- XUV400 इलेक्ट्रिक: 3 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट
अन्य कंपनियां
Honda Cars, Jeep India, Skoda Auto, और Volkswagen भी अपने मॉडल्स पर भारी छूट दे रही हैं।
FADA के अनुसार, शादी का मौसम और ये प्रमोशनल ऑफर्स कार बाजार में रौनक बनाए रखेंगे। हालांकि, ग्राहकों के बीच यह चर्चा हो रही है कि अगर वे और इंतजार करें, तो साल के अंत तक और भी बेहतर ऑफर्स मिल सकते हैं।