3 साल से पहले भी लौटा सकेंगे जियोफोन, पर ये है Condition

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलांयस जियो इंफोकाम अपने 4जी फोन के लिए एक खास किस्म का ऐलान कर सकती है। जिसमें ग्राहकों को तीन साल के तय समय से पहले हैंडसेट लौटाने की इजाजत मिलेगी और इसके बदले जमा रकम का एक हिस्सा वापस नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक जियो ग्राहकों को तीन साल से पहले फोन वापस करने का विकल्प देगी। उदाहरण के तौर पर, कंपनी इस स्कीम में यह बता सकती है कि 6 महीने या एक साल या दो साल बाद हैंडसेट वापस करने पर ग्राहक को कितना डिपॉजिट वापस किया जाएगा।

फोन को दमदार मिल सकता रिस्पॉन्स
बता दें कि  फीचर फोन 15 अगस्त से बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। वहीं जियो ने इस फोन से संबंधित सवालों के जबाव ई-मेल से नहीं दिए हैं। जियो ने 1,500 रुपए में फीचरफोन देने का ऐलान किया है और यह रकम तीन साल बाद ग्राहक को लौटा दी जाएगी। विश्लेषकों का कहना है कि 153 रुपये के अतिरिक्त मंथली टैरिफ की वजह से इस फोन को दमदार रिस्पॉन्स मिल सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News