जेट एयरवेज में अब नहीं मिलेगा मुफ्त खाना, ये होगा विकल्प

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 07:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  वित्तीय संकट से जूझ रही विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने लागत में कटौती के उद्देश्य से घरेलू मार्गों पर इकोनॉमी क्लास में ‘कॉम्प्लिमेंटरी’ खाना बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने आज बताया कि इकोनॉमी क्लास में पहले से मौजूद फ्लेक्स, लाइट और डील के साथ 07 जनवरी 2019 या उसके बाद की उड़ानों के लिए ‘सेवर’ और ‘क्लासिक’ श्रेणी भी शुरू की जा रही है। 
PunjabKesari

इनमें सिर्फ फ्लेक्स श्रेणी में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ही उड़ान के दौरान ‘कॉम्प्लिमेंटरी’ खाना मिलेगा। अन्य यात्रियों को खाने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा।  यह व्यवस्था 21 दिसंबर या उसके बाद बुक कराये गये टिकटों पर लागू होगी। 
PunjabKesari

कंपनी के अनुसार, 20 दिसंबर तक ‘सेवर’ या ‘क्लासिक’ श्रेणी के लिए बुक कराये गये टिकटों पर खाना नि:शुल्क मिलेगा, भले ही यात्रा 07 जनवरी या उसके बाद की ही क्यों न हो। प्रीमियर तथा फर्स्ट क्लास तथा इकोनॉमी क्लास में ‘फ्लेक्स’ श्रेणी में टिकट बुक कराने वालों को ‘कॉम्प्लिमेंटरी’ खाना पहले की तरह ही मिलता रहेगा। सभी अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर भी खाना नि:शुल्क मिलेगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News