हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर, एक्स्ट्रा सामान पर देने होंगे पैसे

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2016 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू हवाई यात्रियों को अब एक से ज्यादा बैग ले जाने पर अलग से पैसे देने होंगे। शुक्रवार से जेट एयरवेज ने 6 महानगरों से उड़ान भरने वाले यात्रियों पर एक से ज्यादा बैग ले जाने पर 900 रुपए की वसूली का नियम लागू कर दिया है।

 

यात्री को अपनी यात्रा श्रेणी (इकनॉमी/बिजनैस) के अनुसार सिर्फ 7 या 10 किलोग्राम वजन वाला एक हैंड बैग, एक लैपटॉप और महिलाओं के लिए एक छोटा पर्स बिना किसी चार्ज के ले जाने की छूट होगी। इससे पहले कम्पनी ने फ्री लगैज की सीमा 15 से 20 किलो की थी।

 

जेट एयरवेज ने कहा है कि इस पॉलिसी के पीछे कम्पनी का उद्देश्य आय कमाना नहीं है बल्कि अधिक बैग्स ले जाने के कारण एयरलाइंस को होने वाली समस्याओं को कम करना है। जेट के प्रवक्ता ने कहा, ''कुछ यात्री लिमिट से ज्यादा हैंड बैग्स ले जाते हैं जिसके कारण विमान में सामान रखने के कंपार्टमेंट में जगह कम हो जाती है। इससे बाकी यात्रियों को अनावश्यक परेशानी होती है। जेट यह पॉलिसी सभी यात्रियों को ध्यान में रखकर ला रहा है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News