जैट एयरवेज के पायलट करेंगे आईपैड का इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2016 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली: निजी विमानन कंपनी जैट एयरवेज के बोइंग 737 विमानों के बेड़े के पायलट अपने उड़ान परिचालन के लिए काकपिट में आईपैड का इस्तेमाल करेंगे। नागर विमानन महानिदेशालय (डी.जी. सी. ए.) ने कंपनी को इसके लिए आईपैड के इस्तेमाल की अनुमति दी है। अब कंपनी के 1000 से अधिक पायलट उड़ान परिचालन के लिए काकपिट में छपे हुए दस्तावेजों की बजाय आईपैड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

जैट एयरवेज ने एक बयान में कहा है कि उक्त आईपैड में यह दस्तावेज व अन्य जरूरी चार्ट वगैरह पहले से ही बने होंगे। कंपनी 500 चालक दल सदस्यों को पहले ही इस बारे में प्रशिक्षण दे चुकी है। कंपनी के बेड़े में 77 बोइंग 737 विमान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News