ITC: मुनाफा 12.8%, आय 6.2% बढ़ी

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः एफ.एम.सी.जी. कंपनी आई.टी.सी. का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में 12 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 2670 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है वहीं, चौथी तिमाही में आई.टी.सी. की आय 11 फीसदी बढ़कर 15010 करोड़ रुपए रही है। फाइनेंशियल ईयर 2016 की चौथी तिमाही में कंपनी को 2380 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, वहीं, आय 13570 करोड़ रुपए रही थी।

चौथी तिमाही में सिगरेट की सेल बढ़ी
फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में आईटीसी की सिगरेट सेल 4.79 फीसदी बढ़कर 8955 करोड़ रुपए हो गई।जबकि फाइनेंशियल ईयर 2016 की चौथी तिमाही में सिगरेट सेल 8545 करोड़ रुपए रही थी। सिगरेट सेल बढ़ने की खबर के बाद आईटीसी के शेयर 3 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे थे। 
 जनवरी-मार्च तिमाही में आईटीसी का एबिटडा 3605 करोड़ रुपए से 3875.4 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान आईटीसी का एबिटडा मार्जिन 36.9 फीसदी से घटकर 34.8 फीसदी रहा है।आईटीसी ने 4.75 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान भी किया है।

होटल रेवेन्यू बढ़कर 386 करोड़ रुपए
चौथी तिमाही के दौरान आईटीसी का होटल रेवेन्यू 363 करोड़ रुपए से बढ़कर 386 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, इस दौरान एग्री सेग्मेंट से आईटीसी का रेवेन्यू 1806 करोड़ रुपए से बढ़कर 1918 करोड़ रुपए हो गया। चौथी तिमाही में आईटीसी का पेपरबोर्ड रेवेन्यू 1315 करोड़ रुपए से बढ़कर 1373 करोड़ रुपए हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News