आईटीएटी ने अप्रैल- अगस्त के बीच 5,392 मामलों का निपटारा किया

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) ने अप्रैल से अगस्त 2020 अवधि के दौरान 5,000 से अधिक कर मामलों का निपटारा किया। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया, ‘इस अवधि के दौरान जब धीरे धीरे लॉकडाउन को उठाने की शुरुआत हो रही थी तब अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक 5,392 मामलों का निपटारा किया गया जबकि इस दौरान 3,078 मामले दर्ज किये गये।’ विज्ञप्ति में कहा गया कि आईटीएटी ने ऐसे समय जब सुरक्षा चिंताओ को ध्यान में रखते हुये सशरीर उपस्थित होकर मामलों की सुनवाई नहीं हो सकती थी तब प्रत्यक्ष कर मामलों में न्याय के लिये सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का पूरी सक्रियता के साथ इस्तेमाल किया गया।

आईटीएटी की 63 पीठ देश के 28 नियमित केन्द्रों में फैली हुई हैं और वाराणसी और देहरादून में दो सर्किट पीठें भी हैं। प्रशासनिक तौर पर ये पीठें 10 क्षेत्रों में बंटी हैं और प्रत्येक का नेतृत्व उपाध्यक्ष करते हैं। आइ्रटीएटी के अध्यक्ष न्यायमूति पीपी भट्ट ने लॉकडाउन उठने की शुरुआत होने पर वीडियो कन्फ्रेंस के जरिये न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News