इसुजु के एसयूवी होंगे चार लाख रुपए तक महंगे

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली : हल्के व्यावसायिक एवं स्पोार्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) बनाने वाली कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया की बीएस 6 मॉडल के यात्री वाहन तीन से चार लाख रुपए तक और हल्के व्यावसायिक वाहन डेढ़ लाख रुपए तक महंगे हो सकते हैं। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि बीएस6 के मानकों के पालन करने के उद्देश्य से दिसंबर के अंत मे बीएस 4 वाहनों का उत्पादन बंद कर देगी। 

इसके मद्देनजर उसने अपने भावी ग्राहकों से डी-मैक्स पिकअप और एमयू-एक्स एसयूवी की वर्तमान रेंज की मूल्य सीमा और योजना का लाभ उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि बीएस 6 एमयू एक्स एसयूवी और डी मैक्स वी क्रास की कीमतों में तीन से चार लाख रुपए तक की बढोतरी हो सकती है। इसी तरह से कमर्शियल रेंज के डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-कैब की कीमत में भी 1 से 1.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News