इस्मा की मांग, चीनी से स्टॉक लिमिट हटाए सरकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः चीनी का उत्पादन इस साल बढ़ने की उम्मीद है। बढ़ते उत्पादन को देख इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने सरकार से चीनी पर लगी स्टॉक लिमिट हटाने की मांग की है। इस्मा ने साल 2016-17 के लिए चीनी उत्पादन का अनुमान 251 लाख टन रखा है। जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है।

इस्मा ने चिंता जताई है कि 31 दिसंबर से पहले सरकार अगर चीनी पर लगी स्टॉक लिमिट नहीं हटाई तो किसानों को गन्ने का बकाया चुकाने मैं दिक्कत आ सकती है। मिलों की दलील है कि कीमतों में आई गिरावट से उन्हें 250 रुपए प्रति क्विंटल नुकसान हो रहा है। इस सीजन के पहले दो महीनों में चीनी के भाव में करीब 200 रुपए की कमी आई है। इस साल गन्ने की पेराई पहले शुरू होने से चीनी का उत्पादन पिछले साल से 42 फीसदी ज्यादा हुआ है। बहरहाल अभी रीटेल में चीनी 40 रुपए के ऊपर बिक रही है। लेकिन इंडस्ट्री का दावा है कि बेहतर उत्पादन से आने वाले दिनों में लागों को महंगी चीनी से छुटकारा मिल सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News