IRCTC की नई सुविधा, दूसरे स्टेशन से पकड़ सकते हैं ट्रेन

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने नई सुविधा पेश की। इसके तहत यात्रि टिकट लेने के बाद किसी कारण से अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना चाहते हैं तो वह आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। आगे पढ़िए इसके लिए क्या करना होगा और नियम-शर्तों के बारे में।  

ऑनलाइन लिया हो टिकट
यह सेवा सिर्फ उन रेल यात्रियों को मिल सकेगी जिन्होंने ऑनलाइन टिकट लिया है, न कि टिकट काउंटर या एजेंट से। 

विकल्प चुना हो तो
जिन यात्रियों ने टिकट लेते वक्त 'विकल्प' का चयन किया है तो उन्हें भी बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा नहीं मिल पाएगी। रेलवे ने विकल्प की शुरूआत उन यात्रियों के लिए की थी जो ट्रेन में सीट नहीं मिल पाने की स्थिति में दूसरी ट्रेन से जाने को तैयार रहते हैं।

बदलने के बाद यह नियम
अगर आपने एक बार बोर्डिंग स्टेशन चेंज कर दिया तो आप ऑरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने का अधिकार खो देंगे यानी पहले के स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकेंगे।

किराया और जुर्माना
अगर बोर्डिंग स्टे3शन चेंज करने के बाद ऑरिजनल स्टेशन पर ट्रेन पकड़ी तो आपको दोनों स्टेशनों के बीच का किराया और फाइन देना होगा।

एक बार ही बदलाव
आई.आर.सी.टी.सी. के नियमों के मुताबिक, बोर्डिंग पॉइंट में बदलाव एक बार ही हो सकता है। साथ ही, तुरंत बुक किए गए टिकट पर यह बदलाव संभव नहीं है।

कैसे चेंज करें बोर्डिंग पॉइंट?
आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट पर लॉग इन करें और 'बुकिंग टिकट हिस्ट्री' में जाएं। यहां बुक किए टिकट का चयन करें और 'चेंज बोर्डिंग पॉइंट' पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा। यहां चेंज बोर्डिंग स्टेशन के ड्रॉप डाउन में जाकर 'न्यू बोर्डिंग स्टेशन' सिलेक्ट करें और नए स्टेशन का नाम भर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News