चावल आयात के लिए फिर से परमिट जारी करना शुरू कर सकता है ईरान

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय ने आज कहा कि ईरान चावल आयात के लिए परमिट फिर से जारी करने के संदर्भ में अधिसूचना जल्दी जारी कर सकता है। पिछले महीने भारतीय अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल की ईरान यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। ईरान हर साल 10 लाख टन चावल का आयात करता है जिसमें से करीब सात लाख टन भारत से निर्यात किया जाता है। 

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) की अगुवाई में 20 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने 28-30 जनवरी के दौरान ईरान की यात्रा की।  मत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य चावल के निर्यात को बढ़ावा देना था क्योंकि वह भारत से बासमती चावल का सबसे बड़ा आयातक है। 

प्रतिनिधिमंडल ने ईरान सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की। इसमें खाद्य एवं औषधि संगठन, गवर्नमेंट ट्रेडिंग कारपोरेशन और ट्रेड प्रमोशन आर्गनाजइेशन शामिल हैं। साथ ही ईरान चैंबर ऑफ कामर्स तथा राइस इम्पोटर्स एसोसिएशन के साथ भी बैठकें हुई। बातचीत से ईरान मीडिया में भारत से आयातित चावल की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के समाधान में मदद मिली।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News