IOC के मुनाफे में 18 फीसदी की बढ़त

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 18.39 फीसदी बढ़कर 3,696.29 करोड़ रुपए हो गया। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 3,121.89 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी द्वारा आज जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान उसकी कुल आमदनी 1,01,128.07 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,11,224.83 करोड़ रुपए हो गई। कुल खर्च भी 96,621.20 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,05,733.42 करोड़ रुपए हो गया। आलोच्य तिमाही में कंपनी ने 18 लाख 70 हजार टन उत्पाद का निर्यात किया जबकि गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 12 लाख 30 हजार टन रहा था। इसी तरह घरेलू बाजार में उसकी ब्रिकी एक करोड़ 84 लाख 60 हजार टन से बढ़कर एक करोड़ 90 लाख टन हो गई। इस दौरान कंपनी की कुल परिसंपत्ति 2,59,213.27 करोड़ रुपए से घटकर 2,55,066.76 करोड़ रुपए रह गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News