धनतेरस के दिन निवेशकों को झटका, 9510 करोड़ रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 11:00 AM (IST)

मुम्बई: धनतेरस के दिन निवेशकों को शेयर बाजार के दिन काफी उम्मीदें थीं। निवेशकों को भरोसा था कि पिछले हफ्ते में जिस तरह से कारोबारी सप्ताह में निवेशकों को फायदा हुआ था उतना एक दिन में होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शेयर बाजार से निवेशकों को 9500 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है।

सैंसेक्स 60.73 अंक लुढ़का; निफ्टी 24.80 अंक फिसला
बीते दिन अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच मुनाफावसूली के दबाव में बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 60.73 अंक फिसलकर 34,950.92 और एन.एस.ई. का निफ्टी 24.80 अंक लुढ़क कर 10,528.20 अंक पर बंद हुआ जिस कारण निवेशको को भारी नुक्सान हुआ।

रुपया भी 67 पैसे लुढ़का
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजूबती और घरेलू शेयर बाजार के लुढ़कने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार 2 दिन की तेजी खोती हुई आज 67 पैसे टूटकर 73.12 रुपए प्रति डॉलर पर आ गई। ईरान पर अमरीका के प्रतिबंध के रविवार से लागू होने के बाद लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 30 सेंट लुढ़ककर 72.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूंजी बाजार में 55.84 करोड़ डॉलर के निवेश से भी रुपए को बल मिला लेकिन डॉलर की मजबूती और शेयर बाजार की गिरावट के दबाव में भारतीय मुद्रा कारोबार के दौरान 73.13 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News