सोने में निवेशकों को मिला सेंसेक्स से अधिक रिटर्न

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 02:10 PM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार के निवेशकों के लिए पिछले कुछ वर्ष अच्छे रहे हैं। साल 2020 और 2021 के दौरान शेयरों में आई तेजी ने निवेशकों को काफी आकर्षित किया, जिससे भारत में शेयर बाजार में खरीद-फरोख्त के लिए डीमैट खातों के साथ-साथ नए निवेशकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। 

हालांकि सोना और चांदी जैसी कीमती धातुओं में निवेश करने वाले पारंपरिक निवेशकों के लिए भी तस्वीर काफी बेहतर रही है। कीमती धातुओं के भाव में आई हालिया तेजी के बाद सोने का प्रदर्शन सेंसेक्स से बेहतर रहा और चांदी में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला। घरेलू बाजार में इस साल अब तक सोने की कीमतें 12.6 फीसदी बढ़ चुकी हैं, जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में महज 6.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के अनुसार मुंबई बाजार में 24 कैरट सोने का भाव शुक्रवार को 53,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो दिसंबर 2021 के अंत में 47,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स कैलेंडर वर्ष 2021 के अंत के आंकड़े 58,254 से बढ़कर गुरुवार को 62,182 अंक पर बंद हुआ। पीली धातु का प्रदर्शन काफी समय तक शेयरों के मुकाबले बेहतर रहा। पिछले पांच साल के दौरान भारत में सोने की कीमतों में 78 फीसदी की तेजी आई, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 73 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। 

चांदी का प्रदर्शन भी इस साल अब तक शेयरों के मुकाबले बेहतर रहा लेकिन पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखे तो सोने और सेंसेक्स के मुकाबले चांदी कमजोर रही। चांदी इस साल अगस्त में अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर के मुकाबले करीब 22 फीसदी बढ़त दर्ज कर चुकी है। इस दौरान सोने में 6 फीसदी और बीएसई सेंसेक्स में 4.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। मगर हालिया तेजी के बाद चांदी में इस साल अब तक 7 फीसदी और जनवरी 2018 के बाद 69.3 फीसदी की बढ़त हो चुकी है, जो सेंसेक्स के लगभग करीब है।

वैश्विक बाजारों में भी सोने-चांदी का प्रदर्शन शेयरों के मुकाबले बेहतर रहा है। उदाहरण के लिए अमेरिका में सोने की कीमतों में इस साल अब तक करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि चांदी की कीमतें लगभग स्थिर रही हैं। इसके मुकाबले बेंचमार्क डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) में इस साल अब तक करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है।

न्यूयॉर्क के इंटरनैशनल कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना शुक्रवार को दिसंबर 2021 के 1,829.3 डॉलर प्रति ट्रॉयऔंस के मुकाबले नरमी के साथ 1,815 डॉलर प्रति ट्रॉयऔंस पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान चांदी की कीमतें 22.3 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहीं। जबकि समान अवधि में डाउ जोंस दिसंबर 2021 के अंत के आंकड़े 36,338 के मुकाबले घटकर शुक्रवार को 33,781 अंक पर बंद हुआ। भारत की ही तरह अमेरिका में भी लंबी अवधि के लिहाज से सोने-चांदी का प्रदर्शन शेयर बाजार के मुकाबले बेहतर रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News