गोल्ड ETF से निवेशकों का मोहभंग, पहली तिमाही में 150 करोड़ रुपए निकाले

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 04:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) से निवेशकों का लगातार मोहभंग होता जा रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गोल्ड ईटीएफ से 150 करोड़ रुपए की निकासी की गई। निवेशकों के लिए शेयर बाजार पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। गोल्ड ईटीएफ प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) जून अंत में 12 प्रतिशत गिरकर 4,567 करोड़ रुपये रह गई, जो कि एक वर्ष पहले 5,174 करोड़ रुपए थी।

पिछले पांच वित्त वर्षों से गोल्ड ईटीएफ में लगातार गिरावट आ रही है। वित्त वर्ष 2017-18 में गोल्ड ईटीएफ से 835 करोड़ रुपए, 2016-17 में 775 करोड़ रुपए, 2015-16 में 903 करोड़ रुपए, 2014-15 में 1,475 करोड़ और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए की निकासी की गई। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर (भारत) निदेशक, प्रबंधक (शोध) कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा, गोल्ड ईटीएफ में पिछले पांच वर्ष से निकासी जारी है। वर्ष 2005 के बाद से कई वर्ष तक सोने की कीमतों में तेजी रही और 2011-12 में यह बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया और फिर इसमें तेजी से गिरावट आई। तब से सोना 1,100-1,400 डॉलर प्रति औंस के दायरे में है।

उन्होंने कहा कि इसकी तुलना में शेयर बाजार में 2014 के बाद से तेजी जारी है , जिससे परिसंपत्ति वर्ग में निवेशक शेयरों का रुख कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इक्विटी योजनाओं में 33,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही में 14 गोल्ड-लिक्ंड ईटीएफ से करीब 146 करोड़ रुपए की निकासी की गई। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 218 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। अप्रैल में 54 करोड़, मई में 38 करोड़ और जून में 54 करोड़ की निकासी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News