शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने कमाए 1.36 लाख करोड़

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 01:25 PM (IST)

मुंबईः देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में शुक्रवार को हुई जोरदार लिवाली के बल पर उसका बाजार पूंजीकरण 1,36,485.70 रुपए बढ़कर 1,46,58,709.68 रुपए हो गया। बीएसई का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 1,45,22,223.98 रुपए रहा था। 

एफएमसीजी, वित्तीय और ऑटो कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 537.29 अंक की तेज छलांग लगाकर 37,930.77 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी निवेशकों का रुझान बढ़ा। हालांकि इस माह की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 5,51,001.75 रुपए की चपत लगी है। गत दो मई को बीएसई का बाजार पूंजीकरण 1,52,09,721.43 रुपए था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News