सेबी के पास लंबित निवेशकों की शिकायतों में आई कमी

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास निवेशकों की लंबित शिकायतों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। मार्च के अंत तक नियामक के पास निवेशकों की लंबित शिकायतें 18 प्रतिशत घटी हैं। सेबी शिकायतों के तेजी से निपटान के लिए कार्य कर रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार 2008-09 में सेबी के पास लंबित शिकायतों की संख्या 49,113 थी। अब यह घटकर इसका 10 प्रतिशत ही रह गई हैं। सेबी की 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट में स्कोर्स के आंकड़ों के अनुसार कार्रवाई योग्य लंबित शिकायतों की संख्या 31 मार्च, 2016 को 5,452 थी, जो 31 मार्च, 2017 तक 17.90 प्रतिशत घटकर 4,476 रह गई है।

रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च तक लंबित कुल शिकायतों से से 3,492 छह महीने से भी कम समय से लंबित हैं। रिपोर्ट कहती है कि 31 मार्च, 2017 तक सिर्फ 984 शिकायतें ऐसी थीं जो छह महीने से अधिक तक लंबित थीं। वहीं 31 मार्च, 2016 तक छह महीने से अधिक लंबित शिकायतों की संख्या 1,973 थीं। सेबी की शिकायत निपटान प्रणाली (स्कोर्स) केंद्रीयकृत वेब आधारित शिकायत निपटान प्लेटफार्म है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News