इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सितंबर में 9% घटकर 30,421 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सितंबर में नौ प्रतिशत घटकर 30,421 करोड़ रुपए रहा। भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार निवेश में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है। इसके बावजूद यह लगातार 55वां महीना है जब इक्विटी खंड में शुद्ध रूप से निवेश बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी वाले म्यूचुअल फंड में सितंबर में 30,421 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो अगस्त के 33,430 करोड़ रुपए और जुलाई के 42,702 करोड़ रुपए से काफी कम है। इक्विटी फंड श्रेणियों में, सबसे अधिक योगदान फ्लेक्सी कैप फंड्स का 7,029 करोड़ रुपए रहा। इसके बाद मिड कैप फंड ने 5,085 करोड़ रुपए और स्मॉल कैप फंड ने 4,363 करोड़ रुपए का योगदान किया। लार्ज कैप फंड में 2,319 करोड़ रुपए आए। 

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक (प्रबंधक अनुसंधान) नेहल मेश्राम ने कहा कि दो महीनों के असाधारण रूप से मजबूत निवेश के बाद यह गिरावट संरचनात्मक के बजाय चक्रीय लगती है। इक्विरस वेल्थ के प्रबंध निदेशक और व्यवसाय प्रमुख अंकुर पुंज ने इस गिरावट के लिए भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं को जिम्मेदार ठहराया। इस बीच, व्यवस्थित निवेश योजनाएं (एसआईपी) म्यूचुअल फंडों के लिए एक स्थिर निवेश माध्यम के रूप में बनी हुई है। सितंबर में एसआईपी के जरिये योगदान बढ़कर 29,361 करोड़ रुपए हो गया, जो अगस्त में 28,265 करोड़ रुपए था। 

मेश्राम ने कहा, ''स्थिर एसआईपी निवेश अस्थिर परिस्थितियों में भी निवेशकों की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'' दूसरी ओर, समीक्षाधीन महीने के दौरान बॉन्ड श्रेणी में 1.02 लाख करोड़ रुपए की भारी निकासी देखी गई। पिछले महीने यह आंकड़ा 7,980 करोड़ रुपए थी। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग से अगस्त में 52,443 करोड़ रुपए के निवेश के बाद सितंबर में 43,146 करोड़ रुपए की निकासी हुई है। उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां सितंबर के अंत में 75.61 लाख करोड़ रुपए थीं, जबकि अगस्त के अंत में यह आंकड़ा 75.12 लाख करोड़ रुपए था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News