सोने-चांदी में भारी गिरावट, 10 महीने के निचले स्तर पर सोना

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ौतरी के बाद गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं में आई बड़ी गिरावट तथा स्थानीय स्तर पर सुस्त मांग के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 500 रुपए लुढ़ककर लगभग साढ़े 10 महीने के निचले स्तर 27,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। 

चांदी 6 महीने के निचले स्तर पर
चांदी भी 1,350 रुपए का गोता लगाकर 6 महीने से ज्यादा के निचले स्तर 39,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर रही। फेडरल रिजर्व की बुधवार को समाप्त दो दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में प्रमुख ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की गई। इसके बाद गुरुवार को विदेशी बाजारों में सोने-चांदी में भारी गिरावट देखी गई जिसका असर आज बाजार खुलते ही स्थानीय स्तर पर दिखा।  

लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर गुरुवार को 02 फरवरी के बाद के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। हालांकि, आज इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 5.05 डॉलर चमककर 1,132.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीकी सोना वायदा शुक्रवार को कारोबार के दौरान 5.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,140.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेड के ब्याज दर बढ़ाने तथा इसके परिणाम स्वरूप डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु दबाव में आई है। इस बीच लंदन में आज चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 16.03 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News