GSTN का दबाव कम करने के लिए इन्फोसिस ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के रिटर्न दाखिल करने में आ रही दिक्कतों को लेकर लगातार आलोचना का सामना कर रही सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) कम्पनी इन्फोसिस ने राज्यों में तैनात आई.टी. विशेषज्ञों एवं अभियंताओं की संख्या बढ़ा दी है। एक सरकारी अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘इन्फोसिस ने जी.एस.टी. नैटवर्क के लिए और अभियंताओं तथा आई.टी. विशेषज्ञों को तैनात करने की शुरूआत कर दी है।

उन्हें बड़े राज्यों में भेजा जा रहा है ताकि वे आ रही दिक्कतों को दूर कर सकें एवं राज्यों को प्रणाली समझने में मदद कर सकें।’’ उन्होंने कहा कि इन्फोसिस ने जी.एस.टी.एन. कार्यों के लिए अब तक 100 से अधिक आई.टी. विशेषज्ञों को तैनात कर दिया है। कम्पनी ने कहा, ‘‘परियोजना की जटिलता तथा प्रबंधन में तेज बदलाव को देखते हुए कई संबंधित पक्षों की चिंताएं भी उठाई गई थीं। हमारे कुछ सबसे बेहतरीन अभियंता जी.एस.टी.एन. टीम की मदद कर रहे हैं और वे इन चिंताओ को दूर कर रहे हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News