Infosys ने कमाया 3483 करोड़ रुपए का मुनाफा

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3.3 फीसदी घटकर 3483 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3603 करोड़ रुपए रहा था।

आय
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंफोसिस की रुपए में आय फीसदी 0.3 फीसदी घटकर 17078 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की आय 17120 करोड़ रुपए रही थी।

डॉलर आय
हालांकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 3.2 फीसदी बढ़कर 265.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 256.9 करोड़ डॉलर रही थी।

एबिट मार्जिन
तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंफोसिस का एबिट 4212 करोड़ रुपए से घटकर 4111 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 24.6 फीसदी से घटकर 24.1 फीसदी रहा है।

रेवेन्यू गाइडेंस
इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2018 के लिए कॉस्टैंट करेंसी में रेवेन्यू गाइडेंस 6.5-8.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। इंफोसिस ने मार्जिन गाइडेंस 23-25 फीसदी पर बरकरार रखा है। वहीं इंफोसिस ने डॉलर आय गाइडेंस 6.1-8.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.1-9.1 फीसदी कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News