Infosys को मिला NHS से 1.2 अरब पाउंड का कॉन्ट्रैक्ट, तैयार करेगा नया वर्कफोर्स सिस्टम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 12:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने मंगलवार को घोषणा की कि उसे एनएचएस बिजनेस सर्विसेज अथॉरिटी (NHSBSA) से 1.2 अरब पाउंड (लगभग 14,137 करोड़ रुपए) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट एक नया वर्कफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने के लिए किया गया है।

ESR सिस्टम की जगह लेगा नया प्लेटफॉर्म

इंफोसिस के एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि 15 साल की इस साझेदारी के तहत कंपनी “फ्यूचर एनएचएस वर्कफोर्स सॉल्यूशन” नामक डेटा-आधारित प्लेटफॉर्म तैयार करेगी। यह नया सिस्टम मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक स्टॉफ रिकॉर्ड (ESR) सिस्टम की जगह लेगा और इंग्लैंड व वेल्स में एनएचएस के 19 लाख कर्मचारियों के पेरोल मैनेजमेंट का काम संभालेगा। सिस्टम हर साल 55 अरब पाउंड से अधिक के वेतन भुगतान को कवर करेगा।

इंफोसिस का उद्देश्य और तकनीकी रणनीति

इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, “एनएचएस ब्रिटेन में जीवन का आधार है। हमें गर्व है कि NHSBSA ने हमें ‘फ्यूचर वर्कफोर्स सॉल्यूशन’ के माध्यम से यह परिवर्तनकारी पहल लागू करने की जिम्मेदारी दी है।” उन्होंने आगे बताया कि इंफोसिस टोपाज (Infosys Topaz) जैसे AI प्लेटफॉर्म और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अनुभव की मदद से यह सिस्टम न केवल वर्तमान कार्यक्षमता बढ़ाएगा, बल्कि एनएचएस को भविष्य के लिए भी सशक्त बनाएगा।

भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स

“फ्यूचर एनएचएस वर्कफोर्स सॉल्यूशन” एनएचएस की 10-वर्षीय हेल्थ प्लान के अनुरूप होगा। इसका उद्देश्य एक आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स तैयार करना है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करके कर्मचारियों को अधिक कार्यक्षमता और मरीजों की देखभाल पर ध्यान देने का अवसर मिलेगा।

एनएचएसबीएसए के सीईओ माइकल ब्रॉडी ने कहा, “यह नया मैनेजमेंट सिस्टम 10-वर्षीय हेल्थ प्लान के लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण कदम है। यह केवल मौजूदा ESR सिस्टम को बदलने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स तैयार करने में भी रणनीतिक भूमिका निभाएगा।”
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News