इंडस्ट्री की ग्रोथ को लगा झटका, IIP घटकर हुई 3.8%

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः विनिर्माण के साथ बिजली और खनन क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से सितंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल सितंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पांच प्रतिशत बढ़ा था जबकि इस साल अगस्त में इसमें 4.46 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में विनिर्माण उत्पादन सूचकांक 3.4 प्रतिशत, खनन उत्पादन सूचकांक 7.9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन सूचकांक 3.4 प्रतिशत बढ़ा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अप्रैल से सितंबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 2.5 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल समान अवधि में इसमें 5.8 प्रतिशत की बढ़ौतरी देखी गई थी। पहली छमाही में खनन में 3.9, विनिर्माण में 1.9 और बिजली में 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News