ईंधन की महंगाई से इंडिगो के लाभ में 96.6% की गिरावट

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 06:57 PM (IST)

मुंबईः सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो की मालिक इंटरग्लोब एविएशन का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 96.6 प्रतिशत घटकर 27.8 करोड़ रुपए रह गया। इसके लिए विदेशी विनिमय के प्रतिकूल प्रभाव और ईंधन की महंगाई को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

गुरुग्राम बेस्ड कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले साल समान तिमाही में 811.10 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, ऑपरेशंस सेल्स 13.2 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 651.20 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 575.2 करोड़ रुपए था। 

एयरलाइन्स की ओर से कहा गया है कि विदेशी मुद्रा विनिमय का प्रतिकूल असर, ईंधन की महंगाई और किराए में प्रतिद्वंद्वी माहौल की वजह से मुनाफे पर असर पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News