Indigo दे रही है 877 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, जल्द करवाएं टिकट बुक

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 04:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस की वजह से एविएशन कंपनियों को बहुत घाटा हुआ है। इतना ही नहीं अब लोग हवाई सफर करने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में लोगों को लुभाने के लिए कंपनियां कई शानदार ऑफर दे रही हैं। इंडिगो (Indigo) आपको सिर्फ 877 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दे रही है यानी आपको ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी के टिकट से भी कम रुपए में हवाई सफर करने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने इस ऑफर को द बिग फैट इंडिगो सेल (The big fat IndiGo sale) नाम दिया है। इसके अलावा अगर आप टिकट की बुकिंग HSBC या फिर इंडसइंड के कार्ड से करते हैं तो आपको एडिशन बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- बदल गया लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने का तरीका, शून्य लगाएं बिना नहीं बनेगी बात

द बिग फैट इंडिग सेल का आयोजन 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच किया गया है। इस दौरान यात्री 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2021 के बीच में यात्रा कर सकते हैं। बता दें इंडिगो की सेवा इस समय 63 डमेस्टिक डेस्टिनेशन और 24 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर उपलब्ध है। सामान्य परिस्थिति में कंपनी करीब 1500 डेली फ्लाइट का संचालन करती है। वहीं, इसके बेड़े में 284 विमान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने कन्फर्म की भारत में Tesla की एंट्री, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 5 राज्यों से चल रही बात

HSBC और IndusInd बैंक कार्ड पर कैशबैक
एयरलाइन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सेल के दौरान की गई बुकिंग पर 500 रुपए की चेंज या कैंसिलेशन फीस लागू होगी। यह सफर के दौरान केवल पहले बदलाव के लिए लागू है। सेल के दौरान HSBC और IndusInd क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुक करने पर अतिरिक्त कैशबैक का भी फायदा मिल रहा है। HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर सभी किरायों पर 5 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा जिसकी राशि 750 रुपए तक होगी। हालांकि, इसमें न्यूनतम ट्रांजैक्शन 3000 रुपए का होना चाहिए। वहीं, इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 12 महीने की ईएमआई पर 12 फीसदी का कैशबैक मिलेगा, जो 5000 रुपए तक का है। इसमें न्यूनतम ट्रांजैक्शन 3000 रुयए होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- IMF ने नए कृषि कानूनों का किया समर्थन, कहा- इससे कृषि क्षेत्र में आएगा महत्व-पूर्ण सुधार

जान लें कितना है किराया
आपको बता दें दिल्ली से पटना का किराया 2077 रुपए है। दिल्ली से गोरखपुर का किराया 2278 रुपए है। दिल्ली से कोलकाता का किराया 2480 रुपए है। दिल्ली से मुंबई का किराया 2577 रुपए है। इसके अलावा दिल्ली से गोवा का किराया 3827 रुपए, दिल्ली से शिरडी का किराया 3378 रुपए, दिल्ली से वाराणसी का किराया 1578 रुपए और दिल्ली से इंदौर का किराया 1293 रुपए रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News