भारतीय महिलाओं को झटका, दुनिया से खत्म हो जाएगा सोना!

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:38 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय महिलाओं को इस खबर से झटका लग सकता है। खनन (माइनिंग) क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सोने के खनन के लिए नई जगहों की खोज नहीं होने के कारण ऐसा दिन भी आ सकता है कि दुनिया से सोना खत्म होने के आसार हैं।

गोल्डकॉर्प के चेयरमैन इयान टेलफर का कहना है कि सोने का खनन चरम पर पहुंच चुका है। ऐसा होने का मतलब है कि दुनिया में जो भंडार था उससे सप्लाई अब गिरावट का रुख करेगी। टेलफर ने अनुमान जताया कि 2019 तक पीक गोल्ड पर पहुंच जाएंगे। सोने की खनन इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि पीक गोल्ड वह स्तर है, जिसके बाद सोने की सप्लाई गिरने लगेगी। उनका कहना है कि यह स्तर बहुत जल्दी आने वाला है। इयान टेलफर का कहना है कि पिछले 40 साल में सोने का उत्पादन बढ़ता रहा है मगर अब यह बहुत जल्द गिरावट का रुख करने वाला है। 

हिन्दुस्तानी शादियों की रौनक होगी फीकी
इस खबर की सच्चाई आने वाले समय में साबित हो जाएगी मगर सोचने वाली बात यह है कि ऐसा हुआ तो हिन्दुस्तानी शादियों की रौनक फीकी हो जाएगी। भारतीय औरतों में जो सोने को लेकर क्रेज है, उन पर क्या असर होगा। बिना सोने के रईसी का पैमाना क्या रह जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News