पहले से ज्यादा मजबूत हुए भारतीय बाजार, अडानी मामले का कोई प्रभाव नहीं: रिजर्व बैंक एमपीसी सदस्य

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 11:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल ने कहा है कि भारतीय बाजार पहले से मजबूत हुए हैं और उनमें विविधता आई है। उन्होंने कहा कि इन बाजारों ने अडानी मुद्दे को बेहद सहजता से संभाल लिया है और इन पर कोई खतरा नहीं है। गोयल ने कहा कि भारत में नियामकों ने कंपनी संचालन व्यवस्था को सख्त किया है और गलत कामों की जांच की जा रही है। 

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद कारपोरेट घरानों की कंपनियों पर नजर बढ़ाने के संबंध में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, “सरकार को व्यक्तिगत समूह को लेकर चिंता नहीं है.. भारतीय बाजार मजबूत हुआ है और अब उनमें ज्यादा विविधता आ गई है। अडानी मामले का इन पर कोई खास असर नहीं पड़ा।” 

अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी कर अडानी समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। हालांकि समूह ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था। गोयल ने कहा, “बाजार पर कोई संकट नहीं है। अडानी समूह के शेयर भी चढ़ रहे हैं।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News