भारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए 5.47 लाख करोड़ रुपए
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 12:49 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में घरेलू ऋण पूंजी बाजार में बॉन्ड के माध्यम से 5.47 लाख करोड़ रुपए से अधिक जुटाए। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कम यील्ड के बीच 3.44 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए, जबकि दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने के कारण धन जुटाने की गति धीमी होकर 2.03 लाख करोड़ रुपए रह गई।
तीसरी तिमाही में बॉन्ड मार्केट में गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद
विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक के नरम रुख, बैंकों की बॉन्ड मार्केट में कम उपस्थिति और निवेशकों की अल्प व मध्यम अवधि की परिपक्वता में बढ़ती रुचि के कारण तीसरी तिमाही में बॉन्ड बाजार में गतिविधियां फिर से बढ़ने की उम्मीद है।
वित्त वर्ष 26 में बॉन्ड से 4.33% अधिक धन जुटाया गया
प्राइम डेटा बेस के अनुसार, वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही की तुलना में वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में कंपनियों ने बॉन्ड से 4.33 प्रतिशत अधिक धन जुटाया। वित्त वर्ष 25 में कंपनियों ने बॉन्ड से लगभग 11 लाख करोड़ रुपए, जबकि वित्त वर्ष 24 में 10.22 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे।
विशेषज्ञों ने बताया कि ऋण बाजार में बैंकों से अधिक धन जुटाने की प्रवृत्ति बनी रही और अप्रैल, मई और जून में हर महीने 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक धन जुटाया गया। दूसरी तिमाही में अमेरिका द्वारा भारत पर शुल्क लगाने के कारण बॉन्ड यील्ड बढ़ी, जिससे धन जुटाने की गति धीमी हुई।
