इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का घाटा बढ़कर 236.77 करोड़ रुपए हुआ
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्लीः इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड ने कम आय होने की वजह से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 236.77 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 87.04 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के 355.59 करोड़ रुपए से घटकर 148.47 करोड़ रुपए रह गई। वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी का शुद्ध घाटा 231.81 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में शुद्ध घाटा 76.53 करोड़ रुपए था। मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में उसकी कुल आय घटकर 515.55 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,268.87 करोड़ रुपए थी।