भारत अगले दस साल में दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगा: हुआवेई

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 10:25 PM (IST)

बार्सिलोना: चीन के दूरसंचार से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी हुआवेई ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दस वर्षों में भारत दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार होगा।
PunjabKesari
हुआवेई टेक्नोलॉजीज के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के अध्यक्ष जेम्स यू ने कहा, "हम जानते हैं कि भारत महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार है। लंबी अवधि में देखें तो 5जी बाजार के मामले में यह चीन के बाद दूसरे स्थान पर होगा। यह अगले दस साल का अनुमान है।" 
PunjabKesari
हुआवेई ने 5जी परीक्षण के लिए वोडाफोन आइडिया एवं भारती एयरटेल से करार किया है। चीन की दिग्गज कंपनी ने भारत में 5जी परीक्षण लैब की स्थापना की इच्छा भी जताई। यू ने कहा, "अगर भारत सरकार 5जी परीक्षण लैब की स्थापना के लिए हमें आमंत्रित करती है तो हम उसका स्वागत करेंगे।"     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News