भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की 3 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा: जेटली

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आगे आने वाले वर्षों में देश की गिनती शीर्ष तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगी। 

लघु एवं मझौले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को मदद और उसके साथ संपर्क के विषय पर राजधानी में एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि साढ़े 4 साल पहले जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से शीर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था की सूची में हम नौवें स्थान से छठे पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, 'अगले साल भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।' उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा।

भारत 2017 में फ्रांस को पछाड़कर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मामले में छठे पायदान पर पहुंच गया था। विश्व बैंक द्वारा संकलित आकंड़ों के विश्लेषण के मुताबिक भारत अगले साल ब्रिटेन को पछाड़ सकता है। विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत के उल्लेखनीय सुधार का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि राजग सरकार के 4 साल के दौरान देश 65 स्थान के सुधार के साथ 77वें स्थान पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैकिंग में भारत को शीर्ष 50 देशों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। जेटली ने कहा कि ‘भारत अपने लक्ष्य के बहुत करीब है।
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News