स्मार्टफोन बाजार नोटबंदी के प्रभाव से उबरा, पहली तिमाही में 4.7% बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: देश का स्मार्टफोन बाजार संभवत: नोटबंदी के प्रभाव से उबर गया है। जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में देश में स्मार्टफोनों की बिक्री इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 4.7 प्रतिशत बढ़कर 2.7 करोड़ इकाई पर पहुंच गई। शोध कंपनी आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 14.8 प्रतिशत अधिक रही है।  

सरकार के पिछले साल ऊंचे मूल्य के नोटों को बंद करने के फैसले से उस तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री उससे पिछली तिमाही के मुकाबले 20 प्रतिशत घट गई थी। हालांकि, डिजिटल भुगतान विकल्प के अधिक इस्तेमाल तथा नकद लेनदेन के फिर रफ्तार पकडऩे से अब देश में स्मार्टफोन की बिक्री फिर बढ़ रही है। आईडीसी के अनुसार चीन के वेंडरों का भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर दबदबा बढ़ रहा है। देश के स्मार्टफोन बाजार में चीनी वेंडरों का हिस्सा 51.4 प्रतिशत हो गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News