DA Hike news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! मोदी सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो मौजूदा 55% DA बढ़कर 59% हो जाएगा। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 की निर्धारित समीक्षा का हिस्सा होगी।
एआईसीपीआई आंकड़ों से बढ़ी उम्मीद
महंगाई भत्ते की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाती है। मई 2025 में यह सूचकांक 144 अंक पर पहुंच गया, जो मार्च में 143 और अप्रैल में 143.5 था। यदि जून में यह सूचकांक 144.5 तक जाता है तो 12 महीने का औसत 144.17 हो सकता है। सातवें वेतन आयोग के फॉर्मूले के अनुसार, इस औसत के आधार पर DA 58.85% बनता है, जिसे राउंड करके 59% किया जा सकता है।
साल में दो बार होती है समीक्षा
महंगाई भत्ते की समीक्षा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में होती है। पिछली बार जनवरी 2025 में 4% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे DA 51% से बढ़कर 55% हुआ था। माना जा रहा है कि जुलाई 2025 की यह संभावित बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत आखिरी हो सकती है, क्योंकि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
8वें वेतन आयोग को लागू होने में अभी देरी
हालांकि, आठवें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में हो चुकी है लेकिन अब तक न इसका अध्यक्ष नियुक्त हुआ है और न ही Terms of Reference (ToR) तय हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, किसी भी नए वेतन आयोग को अपनी सिफारिशें देने और उन्हें लागू करने में 18–24 महीने का समय लगता है। इसलिए, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2027 से लागू हो सकती हैं।
जब तक नया वेतन आयोग लागू नहीं होता, तब तक केंद्रीय कर्मचारियों को DA की बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के फॉर्मूले के आधार पर मिलती रहेगी। माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से नया वेतन ढांचा प्रभावी होगा और इसके एरियर भी उसी दिनांक से दिए जा सकते हैं।