Fuel Demand: अक्टूबर में भारत की ईंधन मांग में 2.9% की वृद्धि

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्लीः तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के 6 नवंबर के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में भारत की ईंधन मांग पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में 2.9 प्रतिशत बढ़ी। आंकड़ों के अनुसार, ईंधन की खपत, जो तेल की मांग का प्रतिनिधि है, कुल 20.04 मिलियन मीट्रिक टन रही।

पेट्रोल की बिक्री एक वर्ष पहले की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक होकर 3.41 मिलियन टन रही। अक्टूबर में डीजल की खपत 0.1 प्रतिशत बढ़कर 7.64 मिलियन टन हो गई। रसोई गैस या तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 2.73 मिलियन टन हो गई, जबकि नेफ्था की बिक्री 1.1 प्रतिशत घटकर 1.18 मिलियन टन रह गई।

सड़क बनाने में प्रयुक्त बिटुमेन की बिक्री में 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि ईंधन तेल का उपयोग अक्टूबर में 23.4 प्रतिशत बढ़ गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News