India-US Trade: भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर Trump का बड़ा बयान, भारत को लेकर कही यह बड़ी बात
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत अमेरिकी आयात पर लगाए गए टैरिफ को ‘काफी हद तक’ कम करने जा रहा है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रम्प जल्द ही ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ की घोषणा करने वाले हैं, जिससे वैश्विक व्यापार प्रभावित हो सकता है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस दावे की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्या कहा ट्रम्प ने?
व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब ट्रम्प से पूछा गया कि उनके नए टैरिफ से क्या अमेरिका के सहयोगी देश प्रभावित होंगे, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कई देश अपने टैरिफ कम करेंगे क्योंकि वे अनुचित तरीके से लगाए गए थे। यूरोपीय यूनियन पहले ही कारों पर टैरिफ घटाकर 2.5% कर चुका है और मुझे अभी-अभी पता चला है कि भारत भी अपने टैरिफ को बहुत हद तक कम करेगा।" हालांकि, ट्रम्प ने अपने इस दावे का कोई ठोस प्रमाण या आंकड़े पेश नहीं किए हैं।
भारत की व्यापारिक रणनीति
भारत ने हाल ही में कुछ अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ में कटौती की है, जिसमें Harley Davidson मोटरसाइकिल और अमेरिकी बोर्बोन व्हिस्की शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने कुछ कृषि उत्पादों पर भी आयात शुल्क कम करने की पेशकश की है लेकिन इसकी शर्त यह है कि अमेरिका बदले में भारत को ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ से छूट दे।
इसके अलावा 2025 के वार्षिक बजट में अमेरिकी सोलर सेल, मशीनरी और लग्जरी कारों पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की गई थी। साथ ही डिजिटल विज्ञापनों पर 6% टैक्स हटाया जा चुका है, जिससे Google, Meta और Amazon जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों को राहत मिली है।