भारत ने ब्रिटेन से किया अनुरोध, भगोड़ा कारोबारी विजय माल्‍या यदि शरण मांगे तो कर दें अस्‍वीकार

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 11:23 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत सरकार ने यूके से कहा कि अगर विजय माल्या शरण मांगे तो उसकी अपील ठुकरा दी जाए। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यूके की संबंधित अथॉरिटीज से भारत की चिंताओं से अवगत करा दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वो माल्या को किसी भी कीमत पर शरण नहीं दें।
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि माल्या को प्रत्यर्पण नियमों के तहत जल्द ही भारत लाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण के लिए हम ब्रिटेन के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमने ब्रिटेन के पक्ष से अनुरोध किया है कि अगर उसकी तरफ से शरण के लिए अनुरोध किया जाए तो उस पर विचार न किया जाए।'
PunjabKesari
गौरतलब है कि यूके के सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी थी। अब यूके के कानूनों के मुताबिक कुछ प्रक्रियाएं पूरी करनी हैं जिसके बाद उसे कभी भी भारत लाया जा सकता है। माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है। वह 2 मार्च, 2016 को भारत से चोरी-छिपे यूके भाग गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News