भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड उंचाई पर

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 10:39 AM (IST)

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार दो जून को समाप्त सप्ताह में 2.404 अरब डॉलर बढ़कर 381.167 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया जिसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का बढऩा है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 54.7 करोड़ डॉलर घटकर 378.763 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफ.सी.ए.) 2.748 अरब डॉलर बढ़कर 357.290 अरब डॉलर हो गया। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि हालांकि स्वर्ण आरक्षित भंडार 34.32 करोड़ डॉलर घटकर 20.095 अरब डॉलर रह गया। 

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) विशेष निकासी अधिकार दो लाख डॉलर घटकर 1.472 अरब डॉलर रह गया,जबकि आई.एम.एफ.में देश का मुद्राभंडार भी चार लाख डॉलर घटकर 2.309 अरब डॉलर रह गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News