महिलाओं के वित्तीय लेन-देन में बढ़ोतरी, Digital Banking को तेजी से अपना रहीं भारतीय महिलाएं
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 01:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में लगभग 40% महिलाएं नकद निकासी के लिए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) का उपयोग कर रही हैं। वहीं, देश में 10 में से 6 से अधिक महिलाएं वित्तीय और डिजिटल सेवाओं के माध्यम से उद्यमी बनने की इच्छा रखती हैं। यह जानकारी फिनटेक कंपनी PayNearby की एक रिपोर्ट में सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के बीच बचत खातों की मांग में 58% की वृद्धि दर्ज की गई है। इन ग्राहकों को लक्षित वित्तीय उत्पादों की आवश्यकता है, जिसमें लक्ष्य-आधारित बचत खाते और लचीले जमा विकल्प शामिल हैं।
यह सर्वेक्षण देशभर में 10,000 एजेंटों के बीच किया गया, जिसमें महिला उपभोक्ताओं के वित्तीय लेन-देन का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।