GST की अधूरी तैयारी, 6.72 लाख लोगों का कारोबार हुआ ठप्प

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 11:20 AM (IST)

जालंधर: इंडियन कस्टम्स इलैक्ट्रॉनिक कामर्स डाटा इंटरचेंज गेटवे यानी आइसगेट का सर्वर डाऊन हो गया है। इसकी वैबसाइट पर जी.एस.टी. संबंधी अपडेट का काम पूरा न होने के कारण देश के 6.72 लाख आयातकों और निर्यातकों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इस वैबसाइट पर कुल 24000 यूजर्स रजिस्टर्ड हैं।

वैबसाइट के जरिए आयात और निर्यात संबंधी ट्रांजैक्शन करने के लिए यूजर जब वैबसाइट पर जा रहा है तो वैबसाइट पर फार्म नहीं खुल रहा यदि फार्म खुल जाता है तो उसे पूरा करने और सबमिट करने में परेशानी हो रही है। देश में एक जुलाई से जी.एस.टी. लागू हुआ है लेकिन पूरे देश में आयात-निर्यात की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का एक मात्र साधन ये वैबसाइट 10 दिन बाद भी पुराने रूप में काम नहीं कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News